घटिया सड़क निर्माण पर किया प्रदर्शन
फोटो माधव 32, 33- मालीघाट चौक पर टायर जला कर किया जाम- ठेकेदार पर अधूरे व घटिया निर्माण का लगाया आरोपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअधूरे व घटिया सड़क निर्माण को लेकर रविवार को स्थानीय निवासियों ने मालीघाट चौक पर टायर जला कर घंटों प्रदर्शन किया. करीब साढ़े चार घंटे तक चौक पूरी तरह ब्लॉक था, लेकिन कोई जन […]
फोटो माधव 32, 33- मालीघाट चौक पर टायर जला कर किया जाम- ठेकेदार पर अधूरे व घटिया निर्माण का लगाया आरोपसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअधूरे व घटिया सड़क निर्माण को लेकर रविवार को स्थानीय निवासियों ने मालीघाट चौक पर टायर जला कर घंटों प्रदर्शन किया. करीब साढ़े चार घंटे तक चौक पूरी तरह ब्लॉक था, लेकिन कोई जन प्रतिनिधि जनता की समस्याओं की सुधी लेने नहीं पहुंचा. अंत में मिठनपुरा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजेश पटेल ने कहा कि मालीघाट चौक से मालीघाट नाका तक पीसी सड़क का निर्माण 12,48,400 रुपये की लागत से होना था, लेकिन ठेकदार द्वारा मालीघाट चौक से सुंदर चौधरी के घर तक ही निर्माण हुआ. इसके आगे का निर्माण अधूरा है. सड़क का निर्माण भी सही तरीके से नहीं किया गया है. ढलाई आठ इंच करनी थी लेकिन 4-5 इंच ही ढलाई की गई है. उनका कहना था कि शिलापट्ट पर मालीघाट चौक से नाका तक निर्माण कराना है लेकिन पूरा निर्माण नहीं हुआ और काम बंद है. ऐसे में हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पूरी सड़क का निर्माण हो. प्रदर्शन करने वालों में शंजु सक्सेना, विनोद पटेल, प्रफुल राम, आकाश कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों मोहल्लावासी शामिल थे.