कम उम्र में अपराध करने वालों को करें चिह्नित
मुजफ्फरपुर. क्राइम को कंट्रोल करें. ट्रेनों में जो स्कॉर्ट पार्टी जाती है. उसकी जांच करंे कि वह ट्रेनों में सही ढंग से स्कॉर्ट कर रही है या नहीं. पुराने अपराधियों पर नजर बनाये रखें. यह बातें रेल एसपी विनोद कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित थानेदारों को कही. उन्होंने पिछले क्राइम मीटिंग में जो […]
मुजफ्फरपुर. क्राइम को कंट्रोल करें. ट्रेनों में जो स्कॉर्ट पार्टी जाती है. उसकी जांच करंे कि वह ट्रेनों में सही ढंग से स्कॉर्ट कर रही है या नहीं. पुराने अपराधियों पर नजर बनाये रखें. यह बातें रेल एसपी विनोद कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित थानेदारों को कही. उन्होंने पिछले क्राइम मीटिंग में जो मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया था. उन सभी मामलों को देखा. हालांकि कुछ मामलों का निष्पादन नहीं होने पर एसपी ने नाराजगी जतायी. एसपी ने वारंटी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की करें. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि कम उम्र के लड़कों पर ध्यान रखें. आज के समय में कम उम्र के ज्यादा लड़के अपराध कर रहे हैं. उन्हें चिह्नित करें. इसके अलावा जंकशन पर व ट्रेनों में यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें.