फोटो:: फुटबॉल का लोगो- 60 वीं राष्ट्रीय अंतर विद्यालय बालिका फुटबॉल प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.मणिपुर की राजधानी इंफाल में खेली जा रही राष्ट्रीय अंतर विद्यालय बालिका (अंडर-17) फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम अंतिम आठ में पहुंच गयी है. टीम ने यह उपलब्धि पुल बी में शीर्ष पर रहते हुए पायी. रविवार को उसने अपने आखिरी लीग मैच में कर्नाटक को 12-0 के विशाल अंतर से पराजित किया. इससे पहले छह दिसंबर को उसने गुजरात को भी 10-0 के बड़े अंतर से पराजित किया था. वहीं अपने पहले मैच में उसने पांच दिसंबर को हरियाणा को कांटे की टक्कर में 1-0 से पराजित किया था. अब सोमवार को क्वार्टर फाइनल मंे उसका मुकाबला पंजाब से होगा. यह जानकारी टीम के कोच असगर हुसैन ने दूरभाष पर दी.
बिहार ने कर्नाटक को 12-0 से रौंदा
फोटो:: फुटबॉल का लोगो- 60 वीं राष्ट्रीय अंतर विद्यालय बालिका फुटबॉल प्रतियोगितामुजफ्फरपुर.मणिपुर की राजधानी इंफाल में खेली जा रही राष्ट्रीय अंतर विद्यालय बालिका (अंडर-17) फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम अंतिम आठ में पहुंच गयी है. टीम ने यह उपलब्धि पुल बी में शीर्ष पर रहते हुए पायी. रविवार को उसने अपने आखिरी लीग मैच […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है