औराई में ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान
औराई. कोकिलवारा गांव में रविवार को विरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वस्थता अभियान चलाया गया. इसमें कोकिलवारा गोट से कोकिलवारा पूर्वी टोला तक सड़क की सफाई की गयी. साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के प्रत्येक घर में शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया. मौके पर दशरथ साह, प्रमोद कुमार, एकरंगी साह, जितेंद्र […]
औराई. कोकिलवारा गांव में रविवार को विरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वस्थता अभियान चलाया गया. इसमें कोकिलवारा गोट से कोकिलवारा पूर्वी टोला तक सड़क की सफाई की गयी. साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव के प्रत्येक घर में शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया. मौके पर दशरथ साह, प्रमोद कुमार, एकरंगी साह, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, शंभु साह समेत कई लोग मौजूद थे.