कटरा में वार्ड सदस्यों की बैठक
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि में रविवार को परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ की बैठक विनय राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे सात सूत्री मांगों को लेकर 19 दिसंबर को पटना में विधान सभा घेराव को सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर विनोद पंडित, तेतर बैठा, जितेंद्र महतो, राजवीर राय, रामदरेश राय, सुरेंद्र […]
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मवि में रविवार को परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ की बैठक विनय राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक मे सात सूत्री मांगों को लेकर 19 दिसंबर को पटना में विधान सभा घेराव को सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर विनोद पंडित, तेतर बैठा, जितेंद्र महतो, राजवीर राय, रामदरेश राय, सुरेंद्र सहनी, विष्णु दास, रंजीत सिंह, राम सिंह, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. आंगनबाड़ी सेविका पर अनियमितता बरतने का आरोपकटरा. प्रखंड के सोनपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 66 बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है. सिसवारा निवासी पारो देवी, गौरी पासवान, कबूतरी देवी, तेतरी देवी, नगीना देवी, मोती पासवान सहित अन्य लोगों ने बताया सेविका अपनी मरजी से केंद्र खेलती और बंद करती है. केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति भी कम रहती है. मेनू के अनुसार पोषाहार व टीएचआर का वितरण भी नहीं किया जाता है. सीडीपीओ से संपर्क नहीं हो सका है.