साढ़े चार सौ में अपराधियों ने किया था ऑटो भाड़ा
साहस: -गोली लगने के बाद दो किमी तक चला शिव शंकर पंडित -मनियारी थाना के पुरुषोतमपुर गांव की घटना-जंकशन से साढ़े दस बजे रात को चला था ऑटो चालक-दो अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जंकशन से साढ़े चार सौ रुपये में केरमा जाने के लिए अपराधियों ने ऑटो चालक शिव शंकर पंडित से […]
साहस: -गोली लगने के बाद दो किमी तक चला शिव शंकर पंडित -मनियारी थाना के पुरुषोतमपुर गांव की घटना-जंकशन से साढ़े दस बजे रात को चला था ऑटो चालक-दो अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जंकशन से साढ़े चार सौ रुपये में केरमा जाने के लिए अपराधियों ने ऑटो चालक शिव शंकर पंडित से भाड़ा तय किया था. रविवार को उसने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया. उसके बयान के आधार पर दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने बताया कि भाड़ा तय होने के बाद 20 से 25 साल के दो नाटे कद के युवक ऑटो में सवार हो गये थे. मनियारी थाना क्षेत्र के पुरूषोतमपुर गांव के सुनसान जगह पर पहुंचने पर दोनों ने ऑटो रोक कर चालक से चाबी की मांग की. देरी करने पर मारपीट की गयी. जब उसने विरोध दर्ज कराया तो पिस्टल से मुंह पर वार किया गया,जिससे उसके मुंह से खून आने लगा. इसी बीच एक अपराधी ने उसके कंठ में गोली मार दी. गोली मार कर दोनों ऑटो लेकर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गये. वह काफी देर तक बेहोशी अवस्था में वही पड़ा रहा. होश आने पर लगभग दो किमी तक चल कर जम्हरूआ के मुखिया जय मंगल के दरवाजे पर पहुंचा तो मनियारी पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया, जहां से उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वह मीनापुर पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहां का रहने वाला है. यहां बता दें कि शनिवार की रात उसे गोली मार कर ऑटो लूट लिया गया था.