पासपोर्ट के लिए125 लोगों का जमा हुआ फॉर्म

जिला योजना भवन में लगे शिविर में पूरी हुई पासपोर्ट की प्रक्रियावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : घर बैठे पासपोर्ट की सुविधा देने के तहत लगाये गये शिविर के दूसरे दिन 125 लोगों का पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की गयी. पासपोर्ट कार्यालय की ओर से जिला योजना भवन में आयोजित शिविर में दूसरे दिन 125 लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

जिला योजना भवन में लगे शिविर में पूरी हुई पासपोर्ट की प्रक्रियावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : घर बैठे पासपोर्ट की सुविधा देने के तहत लगाये गये शिविर के दूसरे दिन 125 लोगों का पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की गयी. पासपोर्ट कार्यालय की ओर से जिला योजना भवन में आयोजित शिविर में दूसरे दिन 125 लोगों को ऑन लाइन भरा हुआ फॉर्म व आवासीय प्रमाण पत्र जमा किया गया. पासपोर्ट पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में सुबह से शाम तक कर्मचारियों ने लोगों के पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की. पुलिस वेरीफिकेशन के बाद लोगों को पासपोर्ट दिया जायेगा. शिविर में कई लोग पासपोर्ट बनाने के लिए पहुंचे. लेकिन पहले से फॉर्म भरे जाने की जानकारी नहीं होने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा. कर्मचारियों ने कहा कि वे ऑन लाइन फॉर्म भर कर भेजे. निर्धारित तिथि पर उन्हें पटना बुलाया जायेगा. वहीं इसकी प्रक्रिया होगी.

Next Article

Exit mobile version