डांस धमाका के विजयी प्रतिभागी को मिला पुरस्कार
फोटो माधव 10- सेक्रेड हर्ट स्कूल में किया गया समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. डांस धमाका की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस, संगीत, नाटक व नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. मालीघाट स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुन्ना अगरबत्ती के निदेशक मो अलाउद्दीन, एमडी […]
फोटो माधव 10- सेक्रेड हर्ट स्कूल में किया गया समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. डांस धमाका की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस, संगीत, नाटक व नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. मालीघाट स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुन्ना अगरबत्ती के निदेशक मो अलाउद्दीन, एमडी मो सलाउद्दीन व लायंस क्लब के निदेशक भूषण ने फीता काट कर किया. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन व नाटक में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखायी. मौके पर फैंसी ड्रेस में सोफिया नाजी प्रथम, स्नेहा द्वितीय व आदिवा तृतीय स्थान पर रही. नृत्य में प्राची प्रथम, रक्षा द्वितीय व मो महफूज तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक अनिल शेखावत ने सभी विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.