गंठबंधन टूटने पर जिला भाजपा ने भी बदले रंग
मुजफ्फरपुर: जदयू से दोस्ती टूटने का असर जिला भाजपा पर दिखने लगा है. दो ध्रुव में बंटे भाजपायी एकजुट होने के लिए प्रयासरत हैं. नये परिदृश्य में जिला कार्यकारिणी टीम के जातिगत समीकरण को बैलेंस किया जा रहा है. मंगलवार को जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने काफी दिनों से रिक्त पड़े जिला प्रवक्ता का पद […]
मुजफ्फरपुर: जदयू से दोस्ती टूटने का असर जिला भाजपा पर दिखने लगा है. दो ध्रुव में बंटे भाजपायी एकजुट होने के लिए प्रयासरत हैं. नये परिदृश्य में जिला कार्यकारिणी टीम के जातिगत समीकरण को बैलेंस किया जा रहा है. मंगलवार को जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने काफी दिनों से रिक्त पड़े जिला प्रवक्ता का पद पर अशोक कुमार झा व महामंत्री पद पर मुकेश चंद्रवंशी को जिला मंत्री बना कर जातिगत असंतुलन को पाटने की कोशिश की है. श्री झा पूर्व में जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं चंद्रवंशी भी जिलामंत्री का कार्य संभाल चुके हैं.
मालूम हो कि जिलाध्यक्ष पर एक खास जाति को तरजीह देने का आरोप लगता रहा है.भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के पहले जिला टीम दो फांक हो गया था. अरविंद कुमार सिंह के दुबारा जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद तो बिल्कुल दो पाट में बंट गया. जिले में बड़े नेताओं के आने पर भी भाजपाई अलग- थलग दिखते रहे.
हाल में ही गंठबंधन टूटने पर भाजपा के बिहार बंद के दौरान जिला टीम अलग – अलग दिखी. शहर बंद कराने के लिए दो गुट में बंट कर टीम निकली. एक टीम का नेतृत्व नगर विधायक सुरेश शर्मा कर रहे थे, तो दूसरे टीम की कमान जिलाध्यक्ष व उनके चहेते संभाले हुए थे. इधर, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2014 की तैयारी के लिए भाजपा टीम को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. किसी को अपेक्षित नहीं किया जायेगा.