ऑटो के परमिट को लेकर आज यूनियन की बैठक
मुजफ्फरपुर. ऑटो के परमिट में हो रही परेशानी को लेकर ऑटो यूनियन की सोमवार को बैरिया स्थित संघ कार्यालय में बैठक होगी. ऑटो के चार माह के परमिट पर रोक लगने, नया परमिट जारी होने में परेशानी, ऑटो चालकों के साथ हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. उक्त जानकारी जिला ऑटो […]
मुजफ्फरपुर. ऑटो के परमिट में हो रही परेशानी को लेकर ऑटो यूनियन की सोमवार को बैरिया स्थित संघ कार्यालय में बैठक होगी. ऑटो के चार माह के परमिट पर रोक लगने, नया परमिट जारी होने में परेशानी, ऑटो चालकों के साथ हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. उक्त जानकारी जिला ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास ईलू ने दी.