एफसीआइ के क्षेत्र प्रबंधक को दी गयी विदाई

फोटो- एफसीआई कार्यालय में किया गया समारोह, शामिल हुए अधिकारी व कर्मचारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्र प्रबंधक ब्रजेश कुमार के स्थानांतरण पर सोमवार को ब्रह्मपुरा स्थित कार्यालय परिसर में उन्हें विदाई दी गयी. मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा की. कर्मचारियों का कहना था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

फोटो- एफसीआई कार्यालय में किया गया समारोह, शामिल हुए अधिकारी व कर्मचारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्र प्रबंधक ब्रजेश कुमार के स्थानांतरण पर सोमवार को ब्रह्मपुरा स्थित कार्यालय परिसर में उन्हें विदाई दी गयी. मौके पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा की. कर्मचारियों का कहना था कि क्षेत्र प्रबंधक के कार्यकाल में किसी भी कर्मचारी व श्रमिक के के काम को स्थगित नहीं किया गया. इनके सहयोगात्मक रवैये के कारण कभी भी लक्ष्य प्राप्ति में बाधा नहीं पहुंची. साथ ही कोई भी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद लाभांश से वंचित नहीं रहा. इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता भानु प्रताप सिंह, एफसीआइ के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरिनारायण पासवान, एफसीआइ के सलाहकार व संयोजक विजय कुमार सिंह, नये क्षेत्र प्रबंधक सुशील कुमार सिंह, एक्जक्यूटिव स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष सीताराम बैठा, सीताराम पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version