वाई-फाई से शहर को जोड़ने का प्रस्ताव खारिज
– शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मंजूरी – शहर के सौंदर्यीकरण पर भी डीएम ने एजेंसी के निदेशक से की बातचीत – नगर-निगम वाई-फाई से जोड़ने का दिया था प्रस्ताव संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को वाई-फाई सिस्टम से जोड़ने के प्रस्ताव को डीएम अनुपम कुमार ने खारिज कर दिया है. डीएम ने वाई-फाई से […]
– शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मंजूरी – शहर के सौंदर्यीकरण पर भी डीएम ने एजेंसी के निदेशक से की बातचीत – नगर-निगम वाई-फाई से जोड़ने का दिया था प्रस्ताव संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को वाई-फाई सिस्टम से जोड़ने के प्रस्ताव को डीएम अनुपम कुमार ने खारिज कर दिया है. डीएम ने वाई-फाई से जोड़ने के प्रस्ताव को सुरक्षा के दृष्टिकोण से खारिज किया है. हालांकि शहर के चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है. गौरतलब है कि शहर में सीसीटीवी कैमरा लगा रही एजेंसी के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने नगर-निगम को एक प्रस्ताव तैयार कर दिया था. इसमें शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद वाई-फाई लगाने का प्रस्ताव था. इसके बाद नगर आयुक्त ने इस प्रस्ताव पर डीएम के साथ बैठक करने की बात कही थी. सोमवार को इस मुद्दे पर एजेंसी के प्रबंध निदेशक व नगर आयुक्त के साथ डीएम ने बैठक की. इसमें एजेंसी की ओर से शहर का सौंदर्यीकरण करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा वाई-फाई सिस्टम से संबंधित कई प्रस्ताव रखे गये. डीएम ने बारी-बारी से सभी प्रस्तावों पर बातचीत की. इसके बाद वे वाई-फाई के प्रस्ताव को शहर में साइबर क्राइम की घटना बढ़ने की संभावना जताते हुए फिलहाल इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले शहर मंे सीसीटीवी कैमरा लग जाये. इसके बाद वाई-फाई के प्रस्ताव पर विचार होगा.