आतंकी हमले में शहीद जवान को श्रद्धंजलि

मुजफ्फरपुर. जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद सैनिकों को सोमवार को नागरिक मोरचा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर नागरिक मोरचा के संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में परमेश्वरी देवी, राम सजीवन ठाकुर, डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

मुजफ्फरपुर. जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद सैनिकों को सोमवार को नागरिक मोरचा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर नागरिक मोरचा के संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में परमेश्वरी देवी, राम सजीवन ठाकुर, डॉ सीपी शाही, नागेंद्र नाथ ओझा, डॉ जगदीश शर्मा, अरुण शुक्ला, पारस नाथ प्रसाद, आशा सिन्हा, मुन्नी चौधरी, डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, जलाल पासवान शामिल थे. नयी कार्यकारिणी बनाने का निर्णय मुजफ्फरपुर. रालोसपा जिला कोर कमेटी की बैठक चंदन कुशवाहा के अखाड़ाघाट रोड स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर विस चुनाव के मद्देनजर निष्क्रिय जिला पदाधिकारी व प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को बरखास्त कर नये पदाधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही 13 दिसंबर को पटना में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी. मौके पर विनोद कुशवाहा, अशोक भगत, राजू कुशवाहा, दिनेश पुष्पम, जितेंद्र चौधरी, संदीप कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version