ठेला चालक मारपीट में जख्मी
मुजफ्फरपुर. सरैया थाना क्षेत्र के कुंआ निवासी बासुदेव साह के पुत्र राम बाबू साह(35) मारपीट में जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल ने बताया कि वह सोमवार सुबह अपना ठेला लेकर चनपकड़ी गांव जा रहा था. इसी बीच चनपकड़ी गांव के कुछ युवक ने उसके ठेला पर मैला फेंक […]
मुजफ्फरपुर. सरैया थाना क्षेत्र के कुंआ निवासी बासुदेव साह के पुत्र राम बाबू साह(35) मारपीट में जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल ने बताया कि वह सोमवार सुबह अपना ठेला लेकर चनपकड़ी गांव जा रहा था. इसी बीच चनपकड़ी गांव के कुछ युवक ने उसके ठेला पर मैला फेंक दिया. इसका विरोध करने पर राजेश पासवान व अन्य ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी. इसमें वह बेहोश हो गया. रास्ते से गुजर रहे एक ग्रामीण ने राम बाबू के परिजन को मामले की जानकारी दी.