जेल से पति दे रहा हत्या की धमकी
मुजफ्फरपुर: प्रेेमिका बन कर पति को गिरफ्तार कराने वाली रोमा (काल्पनिक नाम) को उसका पति अनिल कुमार अग्रहरि जेल से मोबाइल फोन पर धमकी दे रहा है. रोमा ने जोनल आइजी से मिल कर गुहार लगायी है. उसने बताया कि 2009 में उसकी शादी नेपाल के बेलहिया में हुई थी. बाइक व पांच लाख रुपये […]
मुजफ्फरपुर: प्रेेमिका बन कर पति को गिरफ्तार कराने वाली रोमा (काल्पनिक नाम) को उसका पति अनिल कुमार अग्रहरि जेल से मोबाइल फोन पर धमकी दे रहा है. रोमा ने जोनल आइजी से मिल कर गुहार लगायी है.
उसने बताया कि 2009 में उसकी शादी नेपाल के बेलहिया में हुई थी. बाइक व पांच लाख रुपये दहेज के लिए उसे प्रताडि़त किया जाता था. घर से निकाल देने पर वह अपने मायके में रह रही है. उसने नगर थाने में पति के खिलाफ मामला भी दर्ज करा रखा है.
जेल से उसका पति लगातार उसे धमकी दे रहा है. पांच दिसंबर को उसकी सास ने फोन कर कहा कि अगर वापस नेपाल आयी तो वह उसकी हत्या करवा देगी. यही नहीं, दो दिसंबर को जेल से उसके पति ने फोन कर धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके पूर्व भी 22 नवंबर को वह धमकी दे चुका है. लगातार फोन पर धमकी मिलने से रोमा दहशत में है.