बंजरिया में पुरानी रंजिस में फरसा से मार तीन को किया घायल
मोतिहारी. बंजरिया थाना अंतर्गत सिसवा अजगरी गांव के गदीया टोला में एक महिला सहित तीन लोगों को घर में घूस कर धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया़ घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है़ घायलों में आबिद मियां का पुत्र अकबर मियां, पतोहू बेगम खातून व फुल मोहम्मद शामिल है़ तीनों को […]
मोतिहारी. बंजरिया थाना अंतर्गत सिसवा अजगरी गांव के गदीया टोला में एक महिला सहित तीन लोगों को घर में घूस कर धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया़ घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है़ घायलों में आबिद मियां का पुत्र अकबर मियां, पतोहू बेगम खातून व फुल मोहम्मद शामिल है़ तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ मामले में आबिद मियां ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही अलाउद्दीन मियां, साबिर मियां, नसीर मियां, अफलाब मियां व नसीर मियां को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि वह अपने लड़का अकबर मियां व साला फुल मोहम्मद के साथ घर में बैठ कर बातचीत कर रहा था़ इसी बीच सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए दरवाजा पर पहंुचे़ विरोध करने पर फरसा से हमला कर घायल कर दिया, उसके बाद घर में घुस कर पेटी तोड़ आभूषण सहित अन्य समान लूट कर भाग निकले. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा़