सवात फेडरेशन कप के लिए बिहार टीम हिमाचल गयी
22 सदस्यीय फ्रेंचबॉक्सिंग टीम रवाना हुई.
मुजफ्फरपुर. 8 जुलाई तक मंडी इंडोर स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए बिहार से 22 सदस्यीय फ्रेंचबॉक्सिंग टीम रवाना हुई. टीम में बतौर मुख्य कोच राज्य सवात् संघ बिहार के सचिव शिहान ई राहुल श्रीवास्तव व टीम मैनेजर सुनील कुमार गये हैं. सभी खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड की ओर से जर्सी दी गयी. यह जानकारी कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम ने दी. टीम में अदिति सिंह,सृष्टि भारद्धाज, शीजा अफरोज़, उपासना आनंद, ज्योति, अदिति ठाकुर, आकाश राजा, मो अदनान हाशमी, विराट राज, उज्ज्वल कुमार, रितेश रंजन, सौरभ, आयुष्मान अभिमन्यु सिंह, यश राज, आशीष कुमार, आदित्य गौतम, नासिर फिरोज, नीरज, मो नुरैन कौसर, काशिफ हुसैन शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है