इस्ट जोन महिला बास्केटबॉल में हिस्सा लेंगे 22 टीम के 250 खिलाड़ी

इस्ट जोन महिला बास्केटबॉल में हिस्सा लेंगे 22 टीम के 250 खिलाड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 1:18 AM
an image

तैयारियां जोरों पर

26 से शुरू होगी स्पर्धा, एलएन मिश्रा कॉलेज में होना है आयोजन17 वर्षों के बाद विवि को मिला है इस्ट जोन की मेजबानी का मौका

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से 26 से 30 दिसंबर तक होने वाली इस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आयोजन स्थल से लेकर खिलाड़ियों के आवासन तक की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इधर, बुधवार तक प्रतियोगिता के लिए आवेदन की तिथि थी. मेजबान बीआरएबीयू समेत कई प्रदेशों की कुल 22 विश्वविद्यालयों की टीम इसमें प्रतिभाग करेगी. बिहार से केवल दो विश्वविद्यालयों की टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी. इसमें पटना विवि व बीआरएबीयू का नाम शामिल है. सभी 22 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए और डी में पांच-पांच और ग्रुप बी और सी में छह-छह टीम को रखा गया है. सभी ग्रुप से एक-एक शीर्ष टीम का अंतिम रूप से चयन किया जायेगा. उनके बीच मैच के आधार पर विजेता टीम की घोषणा की जायेगी. विवि से बताया गया कि 250 खिलाड़ियों के विवि में आने की उम्मीद है. गुरुवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. सभी मुकाबले एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता की बेहतर मेजबानी को लेकर अलग-अलग 10 आयोजन समितियां गठित की गयी हैं. खिलाड़ियों को पीजी महिला छात्रावास में ठहराने की योजना है. वहीं कोच और अन्य स्टाफ के लिए एकेडमिक स्टाॅफ काॅलेज में व्यवस्था की जा रही है. विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डाॅ कांतेश ने बताया कि तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जायेंगी.

इन विश्वविद्यालयों ने भेजी टीम की एंट्री

पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर, छत्तीसगढ़मणिपुर यूनिवर्सिटी कांचीपुर

विश्व भारती यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगालहेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर,छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाईयूनिवर्सिटी आफ कलकत्ता, सीनेट हाउस कोलकातादीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुरपटना यूनिवर्सिटीसंत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबागयूनिवर्सिटी आफ बर्दवान, पश्चिम बंगालमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसीबीएचयू वाराणसीरांची यूनिवर्सिटी, रांचीजादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाताअटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर,छत्तीसगढ़रैवेनशा विश्वविद्यालय कटकशहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़, छत्तीसगढ़रामा देवी महिला विश्वविद्यालय विद्या विहार, भुवनेश्वरउत्कल विश्वविद्यालय वाणी विहार, भुवनेश्वरबीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version