सदर अस्पताल:: सड़क दुर्घटना में एक घायल

मुजफ्फरपुर. सदर थाना के विष्णपुर राम खबड़ा निवासी जीतू राम अस्पताल रोड में मंगलवार दोपहर को दुर्घटना ग्रस्त हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया. घायल जीतू राम ने बताया कि कोर्ट में उनका तारीख था. वह वकिल से मिलने कोर्ट पैदल जा रहे थे. अस्पताल रोड में लंबी जाम लगी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना के विष्णपुर राम खबड़ा निवासी जीतू राम अस्पताल रोड में मंगलवार दोपहर को दुर्घटना ग्रस्त हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया. घायल जीतू राम ने बताया कि कोर्ट में उनका तारीख था. वह वकिल से मिलने कोर्ट पैदल जा रहे थे. अस्पताल रोड में लंबी जाम लगी हुई थी. जाम से आगे निकलने के क्रम एक स्कॉर्पियों ने धक्का मार दिया. इसमें उनका पैर टूट गया. गांठ चोर गया जेलमुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट कृष्णा सिनेमा के पास से सोमवार की देर रात पकड़ा गया गांठ चोर मो. जान को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. कृष्णा सिनेमा के पास बालाजी ट्रांस्पोर्ट एजेंसी के डेला से एक गांठ उतार कर भाग रहा था. इस पर डेला चालक ने हल्ला करना शुरू कर दिया. आवाज सुनते ही गश्ती में मौजूद नगर थाना के दारोगा उमा शंकर राय व जमादार विजय शंकर मौके पर पहुंच. चोर को हिरासत में लिया. वह ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा रोड नंबर पांच का रहने वाला है.परिवार नियोजन को दे बढ़ावामुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के फिमेल सर्जिकल वार्ड में मंगलवार को मोतीपुर व बोचहां पीएचसी के चिकित्सक व एएनएम को परिवार नियोजन का ऑपरेशन करने के नयी तकनीक से अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें दंपत्तियों के बीच इसके बारे में जागरूकता फैलाने को कहा. इस दौरान मोतीपुर व बोचहां से आये चिकित्सक व एएनएम को मिनी लैब में ले जा कर प्रशिक्षण भी दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण देने वालों में डॉ कृष्णा सिंह व डॉ एसके चौधरी एवं प्रशिक्षण लेने वालों में मोतीपुर पीएचसी प्रभारी डॉ मनोरंजन, बोचहां प्रभारी डॉ वागेश व एएनएम में रंजना कुमारी व वीणा कुमारी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version