जरू रतमंदों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा
मुजफ्फरपुर. जरू रतमंद छात्रों को कोचिंग की नि:शुक्ल सुविधा मिलेगी. इसका उद्घाटन अहियापुर स्थित जिया लाल राय चौक पर 12 दिसंबर को होगा. इसका नामकरण गांधी कोचिंग के रू प में किया गया. कोचिंग का संचालन दर्द नाम की संस्था करेगा. संस्था के निदेशक ने बताया कि यहां समाज के जरू रतमंद लोगों के बच्चों […]
मुजफ्फरपुर. जरू रतमंद छात्रों को कोचिंग की नि:शुक्ल सुविधा मिलेगी. इसका उद्घाटन अहियापुर स्थित जिया लाल राय चौक पर 12 दिसंबर को होगा. इसका नामकरण गांधी कोचिंग के रू प में किया गया. कोचिंग का संचालन दर्द नाम की संस्था करेगा. संस्था के निदेशक ने बताया कि यहां समाज के जरू रतमंद लोगों के बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. संत प्रेम भिक्षु इंटर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. गौरीशंकर सिंह ने कहा वे गांधी-20 के तहत इंटर छात्रों को शिक्षित करेंगे. शिक्षक विजय सिंह ने कहा, वे 20 मैट्रिक छात्रों को तैयारी करायेंगे.