फुटपाथी दुकानदारों ने मांगों को लेकर दिया धरना

फोटो दीपक 7 नंबर है – दुकान हटाये जाने के प्रचार से सहमे, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन- दुकानदारों ने कहा, कर रहे नियम का पालन- हमें भी मिले जीवकोपार्जन का हक संवाददाता, मुजफ्फरपुर फुटपाथी दुकान हटाने के प्रचार प्रसार से सहमे कंपनीबाग के सभी फुटपाथी दुकानदार मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सुबह से धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

फोटो दीपक 7 नंबर है – दुकान हटाये जाने के प्रचार से सहमे, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन- दुकानदारों ने कहा, कर रहे नियम का पालन- हमें भी मिले जीवकोपार्जन का हक संवाददाता, मुजफ्फरपुर फुटपाथी दुकान हटाने के प्रचार प्रसार से सहमे कंपनीबाग के सभी फुटपाथी दुकानदार मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सुबह से धरना पर बैठे हुए थे. पहले मुजफ्फरपुर क्लब के निकट आम सभा की, इसके बाद कमिश्नर कार्यालय में जाकर धरना दिया. जिला फूटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुदूस ने कहा कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान लगाते है. नगर आयुक्त व सीटी एसपी द्वारा चिह्नित स्थल के पीछे हमारी दुकान लगती है, लेकिन पिछले तीन दिनों से दुकानों को हटाने को लेकर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. ऐसे में रेडक्रॉस से कंपनीबाग पोस्ट ऑफिस के बीच फुटपाथी दुकानदार कहां जाएंगे.बाद में दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. इस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने संघ को नगर आयुक्त से मिलने को कहा. संघ अध्यक्ष ने बताया कि जब प्रशासन ने जगह का चयन कर दिया. उसके बाद हमलोग नियम का पालन कर रहे हैं. ऐसे में दुकान लगाने की इजाजत दी जाये ताकि हामलोग दुकान लगा सकें. प्रदर्शन में मुन्ना कुमार, सोनू कुमार चौधरी, उमेश कुमार साह, मनोज कुमार रजक, मो फिरोज, मोहन प्रसाद, मो इम्तेयाज, राज कुमार सहित 50 से अधिक संख्या में फूटपाथी दुकानदार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version