profilePicture

स्थानांतरण किये जाने का विरोध

दलसिंंहसराय. प्रखंड के बंबइआ हरलाल पंचायत सचिव सीताराम राय का दूसरे पंचायत में स्थानांतरण किये जाने के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर एकदिवसीय धरना देते हुए विरोध जताया. नेतृत्व ग्रामीण उमेश साह कर रहे थे. ग्रामीणों ने उक्त पंचायत सचिव के स्थानांतरण निर्णय वापस लेने की मांग बीडीओ से की. मगर बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

दलसिंंहसराय. प्रखंड के बंबइआ हरलाल पंचायत सचिव सीताराम राय का दूसरे पंचायत में स्थानांतरण किये जाने के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर एकदिवसीय धरना देते हुए विरोध जताया. नेतृत्व ग्रामीण उमेश साह कर रहे थे. ग्रामीणों ने उक्त पंचायत सचिव के स्थानांतरण निर्णय वापस लेने की मांग बीडीओ से की. मगर बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने निर्णय को वापस लेने से इंकार कर दिया. धरनार्थी ग्रामीणों का कहना था कि या तो निर्णय को वापस लिया जाये, अन्यथा बुधवार को प्रखंड कार्यालय पर आत्मदाह की जायेगी. बताते चले कि उक्त पंचायत सचिव का स्थानांतरण बीडीओ के आदेश से प्रखंड के दूसरे पंचायत पॉर में कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version