– आसमान में देखे जा सकते हैं छिटपुट बादल- दो से नौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमौसम में और ठंडक घुलेगी. इसका लक्षण मंगलवार की शाम से शुरू हो गया. पछिया हवा अपने साथ और ठंड लायेगी. आगे दिन व रात में अधिक कोहरा व ठंड होगा. मौसम विशेषज्ञों ने दो दिनों तक पछिया चलने की भविष्यवाणी की है. ऐसे में लोगों को ठंड से सतर्क हो जाने की जरूरत है. मंगलवार को सुबह में भी काफी ठंड थी. लोगों को कुहासा व बादल के साथ ठंड का सामना करना पड़ा. दिन के एक बजे थोड़ी धूप निकली, लेकिन दिन ढलने के साथ ठंड भी बढ़ती गयी. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि पछिया हवा के साथ ठंड आयेगी. दो दिन बाद फिर पुरवा हवा चलेगी. 10 से 14 दिसंबर तक आसमान में छिट-पुट बादल देखे जा सकते हैं. आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. औसतन दो से नौ किमी प्रति घंटे की गति से 10 व 11 को पछिया व उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 60 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री व अधिकतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रात व सुबह पड़ेगा घना कोहरा अगले तीन दिन तक रात व सुबह में घना कुहासा रहने का अनुमान है. उसके बाद कुहासा हल्का होने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22़ 4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य 2़ 9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. न्यूनतम तापमान 12़ 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 2़ 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Advertisement
दो दिन तक चलेगी पछिया, बढ़ेगी ठंड
– आसमान में देखे जा सकते हैं छिटपुट बादल- दो से नौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमौसम में और ठंडक घुलेगी. इसका लक्षण मंगलवार की शाम से शुरू हो गया. पछिया हवा अपने साथ और ठंड लायेगी. आगे दिन व रात में अधिक कोहरा व ठंड होगा. मौसम विशेषज्ञों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement