उपमुख्य संवाददाता , मुजफ्फरपुर : सीएम जीतन राम मांझी के दो दिवसीय यात्रा को लेकर जिले वासियों में काफी उत्साह है. लोग उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. सीएम 11 दिसंबर के संध्या में ही मुजफ्फरपुर पहुंच जायेंगे. 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे से जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेगें. यह जानकारी पीएचइडी मंत्री महाचंद्र सिंह ने परिसदन में सीएम के आगमन को लेकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद दी. श्री सिंह ने कहा कि 11 को सीएम सड़क मार्ग से पहुंचेगे. परिसदन में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री आयेंगे. इनमें शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री रमई राम, मनोज कुशवाहा के अलावा जिले के सांसद, विधायक व पार्षद रहेंगे. मंत्री ने कहा कि सीएम के स्वागत के लिए जदयू टीम पूरी तैयारी में जुटी हुई है. समीक्षा बैठक में प्रो शब्बीर अहमद, विभात कुमार सिंह, सुबोध कुमार, इसराइल मंसूरी, गायत्री पटेल, पंकज किशोर पप्पू, शैलैश शैलू, प्रो संगीता, अमरनाथ चंद्रवंशी, किरण देवी महतो, अखिलेश सिंह, नरेंद्र पटेल, पंकज मिश्रा, प्रिंसू मोदी, गणेश पटेल आदि उपस्थित थे.
Advertisement
सीएम से जिलेवासियों को काफी उम्मीद : मंत्री
उपमुख्य संवाददाता , मुजफ्फरपुर : सीएम जीतन राम मांझी के दो दिवसीय यात्रा को लेकर जिले वासियों में काफी उत्साह है. लोग उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. सीएम 11 दिसंबर के संध्या में ही मुजफ्फरपुर पहुंच जायेंगे. 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे से जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में कई योजनाओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement