इंदिरा आवास से वंचित लोगों की सूची देने का निर्देश

कटरा. प्रखंड के सभी पंचायतों के आवास सहायक, विकास मित्र व टोला सेवकों को बीडीओ कुमुद कुमार ने बीपीएल व इंदिरा आवास से वंचित अनुसूचित जाति के लोगों की सूची तीन दिन के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने कहा है कि संबंधित कर्मियों को ग्रामसभा के माध्यम से वंचितों की सूची 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 11:02 PM

कटरा. प्रखंड के सभी पंचायतों के आवास सहायक, विकास मित्र व टोला सेवकों को बीडीओ कुमुद कुमार ने बीपीएल व इंदिरा आवास से वंचित अनुसूचित जाति के लोगों की सूची तीन दिन के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने कहा है कि संबंधित कर्मियों को ग्रामसभा के माध्यम से वंचितों की सूची 14 दिसंबर तक प्रखंड कार्यालय में जमा करना है. वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. 10 दिसंबर को कटाई, यजुआर मध्य, पूर्वी, पश्चिमी, तेहवारा, बेलपकौना में ग्रामसभा करेंगे. वहीं 12 दिसंबर को चंगेल, पहसौल, वर्री, खंगुराडीह, बसघट्टा, बेरई उत्तरी में व 13 दिसंबर को नगवारा, बेरई दक्षिणी, बंधपुरा, लखनपुरा में ग्रामसभा का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version