दिसंबर में आया 4806 एमटी यूरिया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरदिसंबर महीने में अब तक खाद कंपनियों ने 4806 एमटी यूरिया उपलब्ध कराया है. इंडोगल्फ कंपनी ने सात सौ एमटी यूरिया नारायणपुर रैक से दिया है. आइपीएल ने सराय रैक से 460 एमटी यूरिया जिले को दिया है. चंबल फर्टिलाइजर कंपनी ने दो सौ एमटी यूरिया सराय रैक से भेज दिया है. एनएफएल […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरदिसंबर महीने में अब तक खाद कंपनियों ने 4806 एमटी यूरिया उपलब्ध कराया है. इंडोगल्फ कंपनी ने सात सौ एमटी यूरिया नारायणपुर रैक से दिया है. आइपीएल ने सराय रैक से 460 एमटी यूरिया जिले को दिया है. चंबल फर्टिलाइजर कंपनी ने दो सौ एमटी यूरिया सराय रैक से भेज दिया है. एनएफएल ने 2046 एमटी यूरिया व केएफवाइएल ने 14 सौ एमटी यूरिया दिया है. दोनों कंपनी ने नारायणपुर रैक से खाद उपलब्ध कराया है. नवंबर में 11091 एमटी यूरिया खाद की जरू रत थी. जबकि कंपनियों ने 5839.80 एमटी यूरिया खाद दिया है. जरू रत से आधा है. हालांकि, कृषि विभाग का दावा है कि किसानों को इस वर्ष यूरिया की कोई कमी नहीं होगी. स्टॉक में यूरिया की कोई कमी नहीं है. जिनको उचित मूल्य पर खाद नहीं दी जाती है वे विभाग में शिकायत करें, दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.