ट्रेनों के लेट होने से रेलवे को आमदनी में असर नहीं

यूटीएस काउंटर से रोज 15-17 हजार यात्री कटा रहे टिकटरेलवे को 20 से 24 लाख रुपये की प्रतिदिन हो रही आयसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. हर दिन कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें सात से आठ घंटे देर से जंकशन पर पहुंच रही हैं. इसके बावजूद टिकट से रेलवे की आमदनी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 12:02 AM

यूटीएस काउंटर से रोज 15-17 हजार यात्री कटा रहे टिकटरेलवे को 20 से 24 लाख रुपये की प्रतिदिन हो रही आयसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. हर दिन कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. कई ट्रेनें सात से आठ घंटे देर से जंकशन पर पहुंच रही हैं. इसके बावजूद टिकट से रेलवे की आमदनी में कोई कमी नहीं आ रही है. यूटीएस काउंटर से रोज 15 से 17 हजार यात्री टिकट कटा कर सफर कर रहे हैं. इससे रोज 20 से 24 लाख रुपये तक की टिकट बिक्री हो रही है. इनमें सबसे अधिक टिकट लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्री कटा रहे हैं. हालांकि ट्रेनों की लेट-लतीफी से यात्रियों को टिकट वापसी में परेशानी जरूर हो रही है. ट्रेन के लेट होने से यात्री टिकट कटाने के तीन घंटे बाद टिकट वापसी के लिए काउंटर पर पहुंचते हैं. उस टिकट को वापसी करने में काउंटर पर बैठे कर्मचारी मना कर देते हैं. इसके बाद भी यूटीएस काउंटर पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है. यात्रियों के लिए पांच टिकट खिड़की रोज खोली जा रही हैं. सभी पर यात्रियों की अच्छी-खासी भीड़ रहती है. अधिकारियों की मानें तो ठंड में टिकट की बिक्री कम होती है. यात्री ठंड में सफर कम करते हैं. हालांकि इससे टिकट की बिक्री पर खास असर नहीं पड़ता है.यूटीएस काउंटर से कटने वाले टिकट तारीख आमदनी 4 दिसंबर 24,15005 दिसंबर 22,14,5806 दिसंबर 20,19,5157 दिसंबर 18,85,6108 दिसंबर 23,17,955

Next Article

Exit mobile version