एक्शन जैक्शन में एक्शन दिखाने लगे दर्शक
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना से महज दो सौ मीटर दूर स्थित शकुंतला सिनेमा में मंगलवार शाम शो के दौरान ही वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें दो युवकों को गंभीर रूप से चोटें आयी हैं. सिनेमा प्रबंधन की शिकायत पर दोनों युवकों को सिनेमा हाल के भीतर से ही हिरासत में ले […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना से महज दो सौ मीटर दूर स्थित शकुंतला सिनेमा में मंगलवार शाम शो के दौरान ही वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें दो युवकों को गंभीर रूप से चोटें आयी हैं. सिनेमा प्रबंधन की शिकायत पर दोनों युवकों को सिनेमा हाल के भीतर से ही हिरासत में ले लिया गया. पुलिस दोनों युवकों से गहन पूछताछ कर रही है.
जानकारी हो कि झपहां पंचायत के द्रोणपुर निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र जानू शाम में सिनेमा देखने अपनी महिला मित्र के साथ जीरोमाइल स्थित शकुंतला सिनेमा पहुंचे. उसी शो में जीरोमाइल के एक डॉक्टर का कंपाउंडर कन्हैया भी पहुंचा था. तीनों एक ही लेन में बैठे थे. सिनेमा के बीच-बीच में कन्हैया जानू की महिला मित्र को देख रहा था.
जानू ने इसका विरोध किया. इसी को लेकर कन्हैया व जानू के बीच बहस छिड़ गयी. इसी बीच सिनेमा हॉल के भीतर ही दोनों में हाथापाई होने लगी. अन्य दर्शक अचानक हुई मारपीट से भौंचक रह गये. मारपीट की आवाज सुनते ही सिनेमा हॉल प्रबंधक मौके पर पहुंचा व दोनों को अलग किया. फिर अहियापुर थाने को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे एएसआइ शत्रुघ्न शर्मा ने मौके से ही दोनों युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं, जानू की महिला मित्र मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से खिसक गयी. पुलिस दोनों युवक से पूछताछ कर रही है.