केंद्रीय जेल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

– चाईबासा मंडल कारा की घटना के बाद जेल आइजी ने दिया निर्देश- पेशी के लिए ले जाते वक्त बरतें विशेष निगरानीमुजफ्फरपुर. चाईबासा मंडल कारा से कैदियों के फरार होने के बाद सूबे के सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने दी है. निर्देश के बाद शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

– चाईबासा मंडल कारा की घटना के बाद जेल आइजी ने दिया निर्देश- पेशी के लिए ले जाते वक्त बरतें विशेष निगरानीमुजफ्फरपुर. चाईबासा मंडल कारा से कैदियों के फरार होने के बाद सूबे के सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने दी है. निर्देश के बाद शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने कैदियों के न्यायालय में पेशी के लिये भेजे जाने के वक्त एक गेट में सभी कैदी को लाने के बाद दूसरे गेट खोलने का निर्देश दिया है. कोर्ट से आने के बाद सभी कैदियों की तलाशी लिये जाने के बाद ही गेट में प्रवेश करने की बात सुरक्षाकर्मी को कही है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने कहा कि कोर्ट जाने वक्त कैदी के वैन में सवार होते समय सैप जवान घेरा बंदी कर कैदी को वैन में चढ़ायेंगे. आने के बाद उसी तरह कैदी को वैन से बाहर निकालना है. एक वैन में एक साथ सभी नक्सली व बड़े अपराधी को भी नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया है. मंडल व उपकारा का करें निरीक्षण: जेल आइजी जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार को निर्देश दिया है कि वह मंडल कारा व उपकारा के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करें. मंडल कारा व उपकारा में सुरक्षा व्यवस्था में कहीं खामियां है तो उसे ठीक की जाय. इसके साथ ही सभी मंडल कारा व उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाये. दिसंबर में मंडल कारा शिवहर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर व उपकारा बेनीपुर, झंझारपुर, रोसड़ा, दलसिंगसराय का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version