लायनेस क्लब ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
फोटोबैंक रोड स्थित आदर्श स्कूल में छात्राओं को हुआ इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लायनेस क्लब की ओर से बुघवार को बैंक रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ एएम दास, डॉ सुमन कुमार व डॉ नजीर ने वर्ग छह से आठ तक की छात्राओं की जांच की. […]
फोटोबैंक रोड स्थित आदर्श स्कूल में छात्राओं को हुआ इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लायनेस क्लब की ओर से बुघवार को बैंक रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ एएम दास, डॉ सुमन कुमार व डॉ नजीर ने वर्ग छह से आठ तक की छात्राओं की जांच की. इस मौके पर 150 छात्राओं की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. तीनों डॉक्टरों ने कहा कि इस पुरजे को लेकर आने वाले बच्चों को वे अपने क्लीनिक में निशुल्क देखेंगे. इस मौके पर क्लब की सचिव किरण खारोडिया, प्रियंवदा दास, लाजो केडिया सहित अन्य सदस्या मौजूद थीं.