अंचल प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था
कुढ़नी. कड़ाके की ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन ने प्रखंड के तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी है. सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुढ़नी रेलवे स्टेशन, तुर्की स्टेशन व तुरकी चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. बाद में अन्य जगहों पर भी व्यवस्था की जायेगी. तुरकी फीडर छह घंटे […]
कुढ़नी. कड़ाके की ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन ने प्रखंड के तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था करायी है. सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुढ़नी रेलवे स्टेशन, तुर्की स्टेशन व तुरकी चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. बाद में अन्य जगहों पर भी व्यवस्था की जायेगी. तुरकी फीडर छह घंटे रहा ब्रेकडाउन कुढ़नी. तुरकी फीडर बुधवार को छह घंटे बे्रक डाउन रहा. सुबह साढ़े ग्यारह बजे से तकनीकी गड़बडि़यों के कारण तुरकी फीडर पूरी तरह ठप रहा. एसडीओ नीरज पांडेय ने बताया कि तुरकी गांव में 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट था. जिसे काफी प्रयास के बाद ठीक कर दिया गया. शाम पांच बजे से बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी.