किसानों को मिलेगा गैस उत्पादन प्लांट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों को अब बायो गैस प्लांट का लाभ दिया जायेगा. एक बायो गैस प्लांट से पांच व्यक्ति के लिए खाना बनाने लायक गैस का उत्पादन होगा. एक बिजली बल्ब के लिए ऊर्जा का उत्पादन होगा. इसमें एक दिन में पांच किलोग्राम ही गोबर खपत होगी. इस गोबर से जैविक खाद भी आसानी […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों को अब बायो गैस प्लांट का लाभ दिया जायेगा. एक बायो गैस प्लांट से पांच व्यक्ति के लिए खाना बनाने लायक गैस का उत्पादन होगा. एक बिजली बल्ब के लिए ऊर्जा का उत्पादन होगा. इसमें एक दिन में पांच किलोग्राम ही गोबर खपत होगी. इस गोबर से जैविक खाद भी आसानी से बनाया जा सकता है. कृषि विभाग ने जिले को 428 बायोगैस प्लांट लगाने का टारगेट दिया है. एक बायोगैस प्लांट की कीमत 38 हजार रुपये है. इस पर विभाग 19 हजार रुपये अनुदान निर्धारित किया है. पूरे मूल्य का 50 फीसदी अनुदान है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि पशुपालन से जुड़े किसानों के लिए बहुत बेहतर चीज है. इसके लिए मात्र दो घन मीटर जगह की जरू रत है. किसान अपना आवेदन किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक , प्रखंड कृषि पदाधिकारी व जिला कृषि विभाग में जैव प्रोत्साहन पदाधिकारी के पास आवेदन जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते है.