मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट पर सेल टैक्स का छापा

एजेंसी के चारों गोदाम पर एक साथ हुई छापेमारीजब्त किये गये लाखों के मेडिसीन, हार्डवेयर व रेडिमेड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल में चल रहे मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर छापेमारी के क्रम में मुजफ्फरपुर में भी बिना परमिट लाखों के सामान जब्त किये गये. सेल टैक्स विभाग ने बुधवार को अंडी गोला स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

एजेंसी के चारों गोदाम पर एक साथ हुई छापेमारीजब्त किये गये लाखों के मेडिसीन, हार्डवेयर व रेडिमेड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल में चल रहे मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर छापेमारी के क्रम में मुजफ्फरपुर में भी बिना परमिट लाखों के सामान जब्त किये गये. सेल टैक्स विभाग ने बुधवार को अंडी गोला स्थित मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के चार गोदाम पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान गोदाम में रखे बिना परमिट के सामान को जब्त किया गया. जिसमें काफी संख्या में दवाएं, हार्डवेयर व रेडिमेड आइटम थे. विभाग के अधिकारियों ने सुबह में एक साथ अंडी गोला व अहियापुर स्थित मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के चारों गोदाम में एक साथ छापेमारी की, जिसमें कई सामान कर के दायरे में नहीं पाये गये, लेकिन अधिकांश सामान कर के दायरे में थे, लेकिन उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए परमिट नहीं था. सेल टैक्स के पश्चिमी अंचल प्रभारी सुजय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि लाखों का सामान जब्त किया गया है. ऐसे सामान का परमिट नहीं था. सामान जब्त कर उसकी सूची बनायी जा रही है. वास्तविक कीमत का अनुमान सूची बनने के बाद ही लग पायेगा. उन्होंने कहा कि एजेंसी से कर सहित पेनाल्टी वसूली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version