काम नहीं करने वाले दो संवेदकों पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर. टेंडर लेकर समय पर काम नहीं करने वाले संवेदकों के खिलाफ नगर-निगम प्रशासन सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने ऐसे दो संवेदकों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने दोनों संवेदकों को नोटिस भेज कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वर्ष […]
मुजफ्फरपुर. टेंडर लेकर समय पर काम नहीं करने वाले संवेदकों के खिलाफ नगर-निगम प्रशासन सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने ऐसे दो संवेदकों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने दोनों संवेदकों को नोटिस भेज कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वर्ष 2010 में वार्ड नंबर 45 के जेल चौक से बीएमपी छह मुख्य नहर तक नाला निर्माण का टेंडर हुआ था. करीब साढ़े नौ लाख रुपये की लागत से नाला का निर्माण होना था, लेकिन टेंडर लिये संवेदक ने निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया. इसके अलावा कालीबाड़ी रोड एवं चंदवारा चर्च रोड में भी इसी तरह का खेल हुआ. इसके बाद फिर से इन सड़क व नाले के निर्माण के लिए नगर-निगम की ओर से टेंडर निकाला गया है. नगर आयुक्त ने इससे पहले ऐसे लापरवाही बरतने वाले संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. दोनों मामले पार्षदों की ओर से मिली शिकायत के बाद पकड़ में आया है.