बोचहां में आग लगने से दो लाख की संपत्ति नष्ट

बोचहां. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर जगदीश पंचायत के गुड़मी गांव में बुधवार की सुबह आग लगने से दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया. आग लगने से ननकी साह, भरत सहनी, जगरनाथ साह को घर जल गया. इसमें ननकी साह के घर में रखे 30 हजार रुपये के आभूषण, पांच हजार नगद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

बोचहां. प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर जगदीश पंचायत के गुड़मी गांव में बुधवार की सुबह आग लगने से दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया. आग लगने से ननकी साह, भरत सहनी, जगरनाथ साह को घर जल गया. इसमें ननकी साह के घर में रखे 30 हजार रुपये के आभूषण, पांच हजार नगद, कपड़ा व बर्तन, भरत सहनी के घर में 20 हजार के आभूषण, राशन, साइकिल व अन्य समान और जगरनाथ साह के घर में रखे दस हजार के आभूषण, बर्तन, अनाज समेत दो लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. फायरब्रिगेड व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में पीडि़त परिवारों ने मुशहरी थाना व बोचहां सीओ को आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version