समायोजन के नाम पर रिश्वतखोरी का खेल

रिश्वतखोरी से पीडि़त शिक्षक ने डीएम का दरवाजा खटखटायाबीइओ ने आरोप को बताया निराधारमुशहरी. शिक्षकों के समायोजन के नाम पर रिश्वतखोरी का खेल जारी है. इस मामले का खुलासा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंडक पार में पदस्थापित अनुसूचित जाति के विकलांग शिक्षक अमरेश कुमार के शिकायत पत्र से हुआ है. उक्त शिक्षक ने डीएम, डीइओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 9:02 PM

रिश्वतखोरी से पीडि़त शिक्षक ने डीएम का दरवाजा खटखटायाबीइओ ने आरोप को बताया निराधारमुशहरी. शिक्षकों के समायोजन के नाम पर रिश्वतखोरी का खेल जारी है. इस मामले का खुलासा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंडक पार में पदस्थापित अनुसूचित जाति के विकलांग शिक्षक अमरेश कुमार के शिकायत पत्र से हुआ है. उक्त शिक्षक ने डीएम, डीइओ को शिकायत पत्र सौंपा है. पत्र में उसने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनके आवेदन के आधार पर उक्त विद्यालय में समायोजन का निर्देश निकाला. लेकिन समायोजन पत्र के लिए बीइओ अशोक कुमार के कहने पर उनके कार्यालय में कार्यरत सहायक कौशल किशोर शाही से मिला. उन्होंने एक हजार रुपये रिश्वत लेकर योगदान कराया. वहीं उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजमंगल प्रसाद सिंह एवं अशोक कुमार ने भी बीइओ के सहायक मो यासीन पर एक हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इधर, बीइओ ने उक्त आरोप को निराधार बताया है. दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंडक पार के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजमंगल प्रसाद सिंह ने बुधवार को जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी एवं डीइओ को आवेदन सौंपा है, जिसमें पूर्व के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के रसोइया को दो माह के मानदेय भुगतान नहीं करने आदि की शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version