यार्ड में आरपीएफ ने यात्रियों को हड़काया
मुजफ्फरपुर. यार्ड में धुलाई के लिये गये सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर सीट कब्जा कर रहे यात्रियों को आरपीएफ ने हड़काया. इस दौरान यात्रियों व आरपीएफ के बीच नोकझोक भी हुई. सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन यार्ड में धुलाई के लिये जैसे ही बुधवार को जाने लगी. जंकशन पर खड़े यात्री ट्रेन की ओर […]
मुजफ्फरपुर. यार्ड में धुलाई के लिये गये सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर सीट कब्जा कर रहे यात्रियों को आरपीएफ ने हड़काया. इस दौरान यात्रियों व आरपीएफ के बीच नोकझोक भी हुई. सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन यार्ड में धुलाई के लिये जैसे ही बुधवार को जाने लगी. जंकशन पर खड़े यात्री ट्रेन की ओर दौड़ पड़े. यार्ड में ट्रेन के लगते ही यात्रियों ने सीट पर अपना कब्जा जमा लिया. ट्रेन के सीट पर यात्रियों के कब्जा जामाने के बाद यार्ड के धुलाई कर्मियों ने इसकी सूचना आरपीएफ के प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश करोसिया को दी. सूचना मिलने पर यार्ड में पुलिस बल के साथ पहुंचे अविनाश करोसिया ने ट्रेन से यात्रियों को उतारना शुरू किया. करीब आधे घंटे तक यार्ड में यात्रियों और पुलिस बल के बीच खदेड़ा खदेड़ी होती रही. पुलिस बल ने सभी यात्रियों को यार्ड से भगाया, इसके बाद ट्रेन की धुलाई शुरू हुई.