कोल्ड डायरिया के तीन मरीज भरती
मुजफ्फरपुर : ठंड बढ़ने के साथ कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. एसकेएमसीएच में बुधवार को कोल्ड डायरिया के तीन मरीज भरती किये गये, जिसमें राजेपुर की 30 वर्षीया कलसी देवी, मीनापुर की 14 वर्षीया नाजदा खातून व गायघाट के 44 वर्षीय अरविंद ठाकुर शामिल हैं. तीनों मरीजों को भरती कर इलाज किया जा […]
मुजफ्फरपुर : ठंड बढ़ने के साथ कोल्ड डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. एसकेएमसीएच में बुधवार को कोल्ड डायरिया के तीन मरीज भरती किये गये, जिसमें राजेपुर की 30 वर्षीया कलसी देवी, मीनापुर की 14 वर्षीया नाजदा खातून व गायघाट के 44 वर्षीय अरविंद ठाकुर शामिल हैं. तीनों मरीजों को भरती कर इलाज किया जा रहा हैतेज बुखार से पीडि़त अंजलि पीयूसीआइ में भरतीतेज बुखार से पीडि़त औराई के लक्ष्मण राम की दस वर्षीया पुत्री अंजलि बुधवार को एसकेएमसीएच में भरती की गयी. डॉक्टर उसे पीयूसीआइ में भरती कर इलाज कर रहे हैं. लेकिन बीमारी का कारण पता नहीं चल सका है. डॉक्टर का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. .