रघई में महारु द्र यज्ञ की तैयारी शुरू
मीनापुर. रघई के पवित्र सलीला बूढ़ी गंडक के तट पर महारु द्र यज्ञ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. लाल बाबा व ग्रामीणों की उपस्थिति में बुधवार को महायज्ञ का मुहूर्त निकाला गया. 22 मार्च 2015 को कलश यात्रा के साथ ही यज्ञ का शुभारंभ होगा. समापन एक अप्रैल को होगा. बैठक में राजद […]
मीनापुर. रघई के पवित्र सलीला बूढ़ी गंडक के तट पर महारु द्र यज्ञ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. लाल बाबा व ग्रामीणों की उपस्थिति में बुधवार को महायज्ञ का मुहूर्त निकाला गया. 22 मार्च 2015 को कलश यात्रा के साथ ही यज्ञ का शुभारंभ होगा. समापन एक अप्रैल को होगा. बैठक में राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमा शंकर सहनी, पैक्स अध्यक्ष देवकीलाल सहनी, मुखिया पति चंदेश्वर साह, प्रमोद कुमार, लालबाबू सहनी, रामनाथ सहनी व मुन्ना शरण उपस्थित थे.वार्ड सदस्यों के अधिकार के साथ मजाक बरदाश्त नहींवार्ड सदस्य अधिकार रथ का मीनापुर में अभिनंदन मीनापुर.19 दिसंबर को प्रस्तावित विराट प्रदर्शन सह वार्ड सदस्य अधिकार रैली को लेकर परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ का रथ बुधवार को मीनापुर पहुंचा. वार्ड सदस्य अधिकार रथ का मीनापुर में भव्य स्वागत किया गया. रथ पर सवार सदस्यों ने अमर शहीद जुब्बा सहनी व वांगुर सहनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रखंड मुख्यालय में संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि सरकार वार्ड सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. आजादी के 67 साल बाद भी पंचायती राज का सपना साकार नहीं हुआ. सात सूत्री मांगों को लेकर आयोजित विराट प्रदर्शन में सूबे के दो लाख जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने की. सभा को प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक तिवारी, इंदल पासवान, दिनेश राय, भोला सिंह, जयप्रकाश राय, रामजी राय, चुल्हाई राम, तेजनारायण प्रसाद व लखिंद्र पंडित ने संबोधित किया.