मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित नवल किशोर नगर में मंगलवार को रिटायर्ड फौजी के घर डेढ़ लाख के आभूषण की चोरी हो गयी.
सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस बुधवार तक मामले की छानबीन करने नहीं पहुंची थी. जानकारी के अनुसार, सेना से रिटायर्ड परशुराम सिंह का नवल किशोर नगर में मकान है.
मंगलवार को मकान निर्माण में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी बीच दोपहर को आलमारी खोल कर डेढ़ लाख रुपये का आभूषण चोरी हो गया. गृहस्वामी का कहना था कि सूचना देने के बाद पुलिस छानबीन को नहीं पहुंची.