सेंट्रल जेल में बंद नक्सलियों ने दिया धरना
मणिपुर जेल में बंद नक्सली की रिहाई का किया समर्थनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से बंद महिला इरोम की रिहाई के समर्थन में खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद नक्सली पांच दिवसीय धरना पर रहे. धरना प्रदर्शन बुधवार से शुरू किया जो रविवार तक चलेगा. सोमवार को समाप्त हो जायेगा. प्रदर्शन के दौरान […]
मणिपुर जेल में बंद नक्सली की रिहाई का किया समर्थनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. मणिपुर जेल में 14 सालों से बंद महिला इरोम की रिहाई के समर्थन में खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद नक्सली पांच दिवसीय धरना पर रहे. धरना प्रदर्शन बुधवार से शुरू किया जो रविवार तक चलेगा. सोमवार को समाप्त हो जायेगा. प्रदर्शन के दौरान नक्सलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की. शिवहर व सीतामढ़ी मंडल कारा में बंद नक्सली भी धरना दे रहे है. सेंट्रल जेल में बंद 38 नक्सलियों ने सेल में ही धरना दिया. इस दौरान सेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिये नक्सलियों ने पांच दिन पूर्व आवेदन दिया था. इसके बाद बुधवार से धरना कार्यक्रम प्रारंभ किया है. उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. नक्सली भोजन करने के बाद धरना दे रहे है. किसी भी प्रकार की गतिविधि देखे जाने पर उन्हें धरना पर से उठा दिया जायेगा.