यातायात नियम का पालन नहीं करने पर जमादार का कटा चलान
फोटो भी है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर शहर में सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ बुधवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने अभियान चलाया. इस दौरान मोतीझील में सड़क पर ही बाइक खड़ी करने पर एक जमादार से जुर्माना वसूल किया गया. ट्रैफिक पुलिस इस कार्रवाई से […]
फोटो भी है वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर शहर में सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ बुधवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने अभियान चलाया. इस दौरान मोतीझील में सड़क पर ही बाइक खड़ी करने पर एक जमादार से जुर्माना वसूल किया गया. ट्रैफिक पुलिस इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब ट्रैफिक इंस्पेक्टर पैदल ही घूम-घूम कर करीब दो दर्जन से अधिक सवारों को सड़क किनारे बाइक खड़ी करने पर पकड़ा. देर शाम तक इन सभी से चार हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. इस अभियान में मुंशी पवन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.