छात्रावास फीस बढ़ने का किया निंदा.. विवि जोड़

मुजफ्फरपुर. विवि प्रशासन द्वारा छात्रावास का फीस बढ़ाये जाने की निंदा ऑल इंडिया डीएसओ के जिला सचिव लाल बाबू राय ने बुधवार को संगठन द्वारा को आयोजित बैठक में की. साथ ही कहा कि लोक कल्याणकारी देश की सरकार की प्रथम जिम्मेवारी होती है. शिक्षा का सारा खर्च सरकार को वहन करना चाहिए. लेकिन, सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 1:02 AM

मुजफ्फरपुर. विवि प्रशासन द्वारा छात्रावास का फीस बढ़ाये जाने की निंदा ऑल इंडिया डीएसओ के जिला सचिव लाल बाबू राय ने बुधवार को संगठन द्वारा को आयोजित बैठक में की. साथ ही कहा कि लोक कल्याणकारी देश की सरकार की प्रथम जिम्मेवारी होती है. शिक्षा का सारा खर्च सरकार को वहन करना चाहिए. लेकिन, सरकार इससे मुकर रही है. इसी का नतीजा है कि विवि के पीजी छात्रावास का वार्षिक फीस एक हजार रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है. बैठक में जिला कार्यालय सचिव शिव कुमार, विजय कुमार, रवि रंजन, श्रवन कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.