600 युवकों ने मारी बाजी
मुजफ्फरपुर: सेना बहाली के आठवें दिन बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के दस हजार दो सौ युवकों ने सिकंदरपुर स्टेडियम के ट्रैक पर अपनी किस्मत को आजमाया. इनमें छह सौ अभ्यर्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों की शैक्षणिक व शारीरिक जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. मंगलवार देर रात से ही अभ्यर्थी स्टेडियम के पास […]
मुजफ्फरपुर: सेना बहाली के आठवें दिन बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के दस हजार दो सौ युवकों ने सिकंदरपुर स्टेडियम के ट्रैक पर अपनी किस्मत को आजमाया. इनमें छह सौ अभ्यर्थी सफल हुए.
सफल अभ्यर्थियों की शैक्षणिक व शारीरिक जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. मंगलवार देर रात से ही अभ्यर्थी स्टेडियम के पास जुटने लगे थे. सभी को बुधवार अहले सुबह से कड़ी निगरानी के बीच स्टेडियम के गेट नंबर तीन से इन कराया गया. अभ्यर्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना के अधिकारियों ने स्टेडियम में इन करने से पहले ही उनका रफ हाइट व शैक्षणिक कागजात की जांच की गयी.
निदेशक कर रहे थे निगरानी
अभ्यर्थियों की निगरानी सेना भरती बोर्ड के निदेशक कर्नल नागेश राणा कर रहे थे. वह मंगलवार देर रात होम गार्ड पहुंचे, जहां भीड़ को नियंत्रित करने में तैनात अधिकारी व जवानों को टिप्स दिये. साथ ही समय-समय अधिकारियों से हालात की जानकारी लेते रहे. वह कतार में खड़े युवकों के कागजात व प्रमाण पत्रों का जांच करते देखे गये. अभ्यर्थियों के स्टेडियम में प्रवेश करने के बाद वह दौड़ की निगरानी करने में व्यस्त हो गये.
मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थी अन्य जिलों पर भारी : सेना बहाली में अभी तक उत्तर बिहार के आठ जिलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. इसमें पश्चिमी चंपारण से 432, समस्तीपुर से 599, पूर्वी चंपारण से 497, मधुबनी से 330, सीतामढ़ी से 270, दरभंगा से 390 व शिवहर व एनसीसी से 190 ने दौड़ की पहली बाधा पार की. वहीं, मुजफ्फरपुर के 600 युवकों ने दौड़ में बाजी मार कर प्रथम स्थान पर रहा. वहीं, समस्तीपुर व पूर्वी चंपारण के अभ्यर्थी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.
बेतिया के दो सौ का हुआ मेडिकल
तीन दिसंबर को हुई दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का बुधवार को मेडिकल हुआ. इसमें कुल दो सौ अभ्यर्थी शामिल हुए. सभी की पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने जांच की. चयनित युवकों का मेडिकल गुरुवार को स्टेडियम में होगा. उसके बाद बाकी बचे युवकों की जांच एआरओ कार्यालय चक्कर मैदान में होगा.
एक फरवरी को लिखित परीक्षा
मेडिकल जांच में फिट अभ्यर्थियों की एक फरवरी को लिखित परीक्षा ली जायेगी. पहली परीक्षा में एक हजार युवकों को ही शामिल किया जायेगा. इसके बाद बचे अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. चक्कर मैदान स्थित भरती बोर्ड में एक हजार अभ्यर्थियों की बैठने की सुविधा उपलब्ध है. इस वजह से पहली परीक्षा एक हजार युवकों का होना तय है. लिखित परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी शामिल किये जायेंगे, जिन्होंने दौड़ व मेडिकल जांच की बाधा पार कर ली है.
ठंड पर भारी पड़ा युवकों का उत्साह : कर्नल नागेश राणा ने बताया कि इस बार मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थी काफी उत्साह से लबरेज थे. देर रात से ही कतार में खड़े हो गये. रात में तापमान काफी नीचे चला गया. कुहासा पूरे इलाका को अपने आगोश में ले लिया था. इसके बावजूद अभ्यर्थियों की संख्या सराहनीय रही है. कर्नल को उम्मीद था कि सात से आठ हजार युवा दौड़ में शामिल होंगे. लेकिन, दौड़ में सवा दस हजार युवक शामिल हुए.
दर्जनों अभ्यर्थियों का बैग व कपड़ा गायब : बहाली में शामिल
होने आये दर्जनों अभ्यर्थियों का बैग व कपड़ा गायब हो गया. दौड़ से छटने के बाद वह अपना बैग व कपड़ा खोजते नजर आये. इसी क्रम में दर्जनों अभ्यर्थियों का प्रशासनिक अधिकारियों के कोप का भाजन भी बनना पड़ा. वहीं, सकरा ढ़ोली के कुंदन का बैग से मोबाइल, पांच सौ रुपये व कपड़ा स्टेडियम से गायब हो गया था. जिसे गेट पर तैनात दारोगा बबन ने स्टेडियम के बाहर से बरामद कर कुंदन को सौंपा. उसके पास सकरा जाने व खाने तक के लिए पैसा नहीं था. मेन गेट पर दंडाधिकारी के तौर पर तैनात विवेकानंद सिंह ने कुंदन को पैसा देकर वहां से रवाना किया.