मुजफ्फरपुर: अर्थ एजुकेशन के निदेशक विद्यासागर गुप्ता ने कहा है कि बोर्ड की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है. आइआइटी में नामांकन के लिए बोर्ड परीक्षा में पचहत्तर फीसदी अंक या टॉप ट्वेंटी प्रतिशत में होना अनिवार्य है. एनआइटी व नामी गिरामी संस्थान में एडमिशन के लिए बोर्ड में अच्छा अंक लाना जरूरी है.
श्री गुप्ता कहते हैं कि बोर्ड और आइआइटी दोनों की तैयारी बहुत जरूरी है. यह तय करें कि दोनों के लिए कितना-कितना समय देना जरूरी है. अच्छा ये होगा कि दिन का समय आइआइटी और रात का समय बोर्ड के लिए दें. ऐसा इसलिए कि आइआइटी के लिए आपको शिक्षकों के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी जो दिन में ही उपलब्ध हो सकते हैं. पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न पत्रों को अवश्य देखें.
वे बताते हैं कि तैयारी के साथ-साथ हर दो दिन पर एक टेस्ट देना भी जरूरी है. बाजार में अभ्यास के लिए प्रश्न पत्र पुस्तिका उपलब्ध है. इनमें से कोई भी एक खरीदें और घर पर टेस्ट दें. अगर ये टेस्ट आपकी संस्था जहां आपने तैयारी की है, वहां हो तो और भी फायदेमंद होगा.
अर्थ एजुकेशन के शिक्षक प्रशांत कहते हैं कि एनसीइआरटी की पुस्तक अच्छी है. सहायता के लिए कुछ अन्य पुस्तक ली जा सकती है. निदेशक आशिष त्रिवेदी कहते हैं कि गणित के प्रश्न अभ्यास करके हल किये जा सकते हैं. इसके लिए भी एनसीइआरटी की बेहतर पुस्तकें हैं, चूंकि गणित में आंकिकी ही पूछे जाते हैं. इसलिए ढेरों प्रश्नों को हल करें.