मौसम ठीक रहा तो हेलिकॉप्टर से आयेंगे सीएम

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र बुधवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज पहुंचे. वहां निरीक्षण कर हेलीपैड का भी जायजा लिया. हालांकि उनका कार्यक्रम 11 दिसंबर की शाम को ही पहुंचने का है. अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ मौसम पर निर्भर है. मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:26 AM

मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र बुधवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज पहुंचे. वहां निरीक्षण कर हेलीपैड का भी जायजा लिया. हालांकि उनका कार्यक्रम 11 दिसंबर की शाम को ही पहुंचने का है. अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ मौसम पर निर्भर है.

मौसम ठीक रहा तो सीएम सीधे हेलीकॉप्टर से ही जगन्नाथ मिश्र कॉलेज पहुंचेंगे. कॉलेज का जायजा लेने के बाद दोनों सिकंदरपुर इंडोर स्टेडियम पहुंचे. स्टेडियम के अंदर से बाहर तक पूरी स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद बाहर स्वागत मंच का निरीक्षण किया. आस-पास की साफ-सफाई को भी देखा. इसी दौरान नगर आयुक्त अविलंब पूरी साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया. वहीं स्टेडियम के पास दामोदर गैस एजेंसी में लगने वाली भीड़ को देख इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी कंवल तनुज, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, एसडीओ पूर्व सुनील कुमार, बिजली कंपनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

बेघर नहीं होंगे झोंपड़ी वाले

इंडोर स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान पास की अवैध झुग्गी में रह रहे 14 परिवार के लोग एसएसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इन्हें

झोंपड़ी खाली करने को कहा गया है. इस ठंड में वह अपने परिवार के बच्चे व बूढ़े को लेकर कहां जायेंगे. इस पर एसएसपी ने डीएम से वार्ता की. इसके बाद डीएम ने तत्काल उन्हें राहत देते हुए कहा कि अभी वह अपने झोपड़ी में रह सकते है.

Next Article

Exit mobile version