मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर चौक स्थित केनरा बैंक लूटने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है. विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी कर बुधवार को छह शातिर बैंक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पिस्टल, देशी कट्टा, जिंदा गोली, बम बनाने के सामान सहित तीन बाइक जब्त की गयी है. कई जिलों की पुलिस इन लुटेरों की तलाश कर रही थी.
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. विशेष पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. बताया जाता है कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि केनरा बैंक की एतवारपुर शाखा को अपराधियों ने लूटने की योजना बनायी है.
सूचना पर डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, बोचहां थानाध्यक्ष शंभु भगत, ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, करजा थानाध्यक्ष अवनि भूषण, कथैया थानाध्यक्ष दिनेश यादव, गायघाट थानाध्यक्ष रमण कुमार, दारोगा प्रभात रंजन सक्सेना व एसआइटी के जवान शामिल थे. विशेष टीम ने एतवारपुर पुल के पास छापेमारी कर छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद गुरुवार को सभी को जेल भेजा जायेगा.
इन कांडों में थी तलाश
1. सीतामढ़ी के नानपुर में पेट्रोल पंप लूट
2. रू नीसैदपुर में पेट्रोल पंप लूट
3. बाजपट्टी में पेट्रोल पंप लूट
4. बोचहां में गैस एजेंसी में लूट
5. गायघाट के बेरुआ में बैंक लूट
6. रुन्नीसैदपुर में दूसरी बार पंप लूटा
7. अहियापुर में किराना दुकान में लूट
8. बड़ा जगन्नाथ में मनोज राय की शराब दुकान पर बमबारी लूट
9. झपहां रेलवे लाइन पर बाइक सवार से लूट (22 नवंबर को)
10. दुष्कर्म कांड में कुमोद राम की तलाश
ये हथियार बरामद
1. पिस्टल- दो (एक नाइन एमएम का, एक 7.65 एमएम का)
2. देशी कट्टा- चार
3. मैगजीन- एक
4. जिंदा कारतूस- 13
5. जिंदा बम- एक
6. बम बनाने का सामान
7. बाइक -तीन
8. मोबाइल – छह
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. अमरेश ठाकुर, नूनफरा, पीयर
2. कुमोद राम, सगहरी रामपुर, औराई
3. विश्वनाथ कुमार राय, इंगलिश चक, औराई
4. राजू सहनी, लगवारा, कटरा
5. मुन्ना कुमार, कटरा
6. राकेश कुमार, बतरौली, रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी