बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज, एलएस को नैक का ‘ए’ ग्रेड

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड हासिल करने वाला बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज बन गया है. बुधवार को भुवनेश्वर (उड़ीसा) में नैक की पूर्व-मध्य जोन की स्टैंडिंग कमेटी ने बैठक में इस पर मुहर लगा दी. दो फेज में आयोजित बैठक में देश के कुल 181 कॉलेजों का मूल्यांकन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:28 AM

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड हासिल करने वाला बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज बन गया है. बुधवार को भुवनेश्वर (उड़ीसा) में नैक की पूर्व-मध्य जोन की स्टैंडिंग कमेटी ने बैठक में इस पर मुहर लगा दी. दो फेज में आयोजित बैठक में देश के कुल 181 कॉलेजों का मूल्यांकन किया गया. प्रथम फेज में 93 व दूसरे फेज में 88 कॉलेजों को जगह मिली. इनमें बिहार के चार कॉलेज शामिल हैं.

एलएस कॉलेज के अलावा हर्षपति सिंह कॉलेज, मधेपुर (मधुबनी) को 2.29 सीजीपीए व श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, बिसुनपुर (बेगूसराय) को 2.15 सीजीपीए के साथ ‘बी’ ग्रेड हासिल हुआ. वहीं, मधुबनी के सिद्धेश्वर लक्ष्मीनाथ संस्कृ त कॉलेज, गड़हरा को 1.95 सीजीपीए के साथ ‘सी’ ग्रेड मिला. सभी कॉलेजों को पियर टीम की रिपोर्ट के आधार पर ग्रेडिंग दी गयी है. एलएस कॉलेज में पियर टीम का निरीक्षण 20, 21 व 22 नवंबर को हुआ था.

ग्रेड पाने वाला विवि का चौथा कॉलेज : एलएस कॉलेज के साथ ही अब बीआरए बिहार विवि में नैक मूल्यांकित कॉलेजों की संख्या चार हो गयी है. इसी साल 24 सितंबर को पूर्व-मध्य जोन की स्टैंडिंग कमेटी में एमडीडीएम कॉलेज को ‘बी’ ग्रेड (2.84 सीजीपीए) प्रदान किया गया था. इस बैठक में बिहार के नौ कॉलेजों की ग्रेडिंग हुई थी. इसमें टीएनबी कॉलेज, भागलपुर इकलौता कॉलेज था, जिसे ‘ए’ ग्रेड (3.01 सीजीपीए) हासिल हुआ था. बीआरए बिहार विवि में आरडीएस कॉलेज (2.65 सीजीपीए) व एमएस कॉलेज, मोतिहारी (2.42 सीजीपीए) भी नैक मूल्यांकित कॉलेजों में शामिल हैं. इन दोनों कॉलेजों को ‘बी’ ग्रेड हासिल है.

Next Article

Exit mobile version