17 घंटा देरी से चल रही सद्भावना एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर. कोहरे की मार ट्रेनों पर लगातार पड़ ही रही है. लंबी दूरी के ट्रेनें अब और अधिक देर होने लगी है. अवध असम कोहरे को लेकर 17 घंटा विलंब से चल रही है. वहीं सद्भावना एक्सप्रेस(डाउन) 14 घंटा विलंब से आयी. जबकि ग्वालियर- बरौनी 10 घंटे विलंब से चल रही थी. दिल्ली से डाउन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

मुजफ्फरपुर. कोहरे की मार ट्रेनों पर लगातार पड़ ही रही है. लंबी दूरी के ट्रेनें अब और अधिक देर होने लगी है. अवध असम कोहरे को लेकर 17 घंटा विलंब से चल रही है. वहीं सद्भावना एक्सप्रेस(डाउन) 14 घंटा विलंब से आयी. जबकि ग्वालियर- बरौनी 10 घंटे विलंब से चल रही थी. दिल्ली से डाउन आने वाली सभी ट्रेनें लेट है. तीन दिन पहले तक चार से सात घंटे देरी से चल रही ट्रेनें अब 14 से 17 घंटे तक देरी से चल रही है. दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेनों का हाल यह रहा कि वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची. सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को 9 घंटा देरी से जंकशन पर पहुंची. देरी से पहुंचने वाली ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- 13 घंटाअवध असम एक्सप्रेस- 17 घंटासदभावना एक्सप्रेस- 14 घंटासप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 9 घंटे स्वतंत्रता सेनानी -10 घंटे आम्रपाली एक्सप्रेस- 5 घंटे शहीद एक्सप्रेस- 4 घंटाटाटा छपरा- 4 घंटा मौर्य एक्सप्रेस – 4 घंटे मिथिला एक्सप्रेस- 4 घंटे

Next Article

Exit mobile version