साइकिल-पोशाक राशि वितरण के लिए टीम गठित

मुजफ्फरपुर . विद्यालयों में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, पोशाक, प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति राशि का वितरण होना है. विभागीय आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने राशि वितरण को लेकर टीम गठित कर दिया है, जिसमें डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता मोहम्मद हुसैन मंसूरी, डीपीओ लेखा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 7:01 PM

मुजफ्फरपुर . विद्यालयों में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल, पोशाक, प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति राशि का वितरण होना है. विभागीय आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने राशि वितरण को लेकर टीम गठित कर दिया है, जिसमें डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता मोहम्मद हुसैन मंसूरी, डीपीओ लेखा एवं योजना कैलाश कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद मोतीउर रहमान व कार्यक्रम पदाधिकारी मीना कुमारी पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगे. इस कार्य में सहयोग के लिए राजेश कुमार श्रीवास्तव, राम श्रेष्ठ सिंह, सुधीर कुमार, ललित किशोर, सत्यम, गोपी रमण, मनीष कुमार (सभी स्थापना शाखा), दिनेश कुमार व मोहम्मद इरफान को कार्य पूरा होने तक योजना एवं लेखा में प्रतिनियुक्त किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से टीम के सभी सदस्यों के बीच कार्य बांट दिया गया है. इसके साथ ही निर्देश के तहत यतीन्द्र कुमार पांडेय व रविकांत (लिपिक) अपने कार्य के अलावे उक्त कार्य में सहयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version